जमशेदपुर : युवा जदयू के राष्ट्रीय अभियान ‘शराब छोड़ो दूध पियो” के तहत पूर्वी सिंहभूम के सदस्यो ने धनवीर सिंह मनोचा, निखार चावला और हर्षित ग्रोवर के नेतृत्व मे साकची उपायुक्त कार्यालय गोलचक्कर के सामने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे आम लोगों के बीच लगभग 85 लीटर दूध वितरित किये गए. लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना भी की. मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, हिन्दू जागरण मंच के बलवीर मंडल सहित कई गण्यमान्य लोग आकर उनका उत्साह बढ़ाया. बाद में सभी सदस्य इससे संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपकर बिहार की तरह झारखंड मे भी पूर्ण शराबबन्दी का आग्रह किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के अलावा अजय कुमार, सुजाता कुमारी, लक्ष्मी देवी, अभिशेक गुप्ता, सौरव ग्रोवर, राजप्रीत सिंह, संयम गुलाटी, मुकेश ग्रोवर, तरणजीत मनोचा, मन्दीप सिंह, श्रीकांत राज आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह के निर्देशानुसार राज्यभर मे यह अभियान चलाया गया.
Comments are closed.