जमशेदपुर : राज्य में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा के साथ ही ‘तरुण मित्र मंडली’ ने अपने स्तर से जन संपर्क अभियान में जुट गया है. इस क्रम में मंडली के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने अन्य सदस्यों के साथ सोनारी व कदमा के कई इलाकों में जाकर लोगों से मिले.
इस क्रम में उन्होंने वहां के निवासियों की समस्याएं भी सुनी तथा उसे संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाकर इसके निदान का भी भरोसा दिलाया. मंडली के सदस्यों ने कदमा शास्त्रीनगर, रानीकुदर, सब्जी बाजार, सोनारी रामनगर, खूंटाडीह, दोमुहानी बस्ती आदि गए एवं चुनाव में अपना आशीर्वाद देने का आग्रह किया.
इस मौके पर रवि शंकर, अजय, तन्नू, गोपाल, अनूप, कलाम, आफताब अली, अशरफी लाल, अहमद कलीम, आर्यन सहित कई सदस्य मौजूद थे
Comments are closed.