गम्हरिया
—–
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलरामपुर में ग्रामसभा की ओर से बाबा तिलका मांझी की जयंती मनायी गई। इस मौके पर ग्राम सभा प्रमुख व सदस्यों द्वारा बाबा तिलका मांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मांझी बाबा कोंदा मांझी ने बाबा तिलका मांझी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा जल, जमीन व जंगल की रक्षा के लिए बाबा तिलका मांझी अंग्रेजों के विरूद्ध उलगुलान किया। अपनी भाषा एवं संस्कृति को बचाने के लिए प्राण की आहूति दी। इस मौके पर हरमोहन टुडू, शंकर मार्डी, माताल हांसदा, उदय शंकर मेलगांडी, मालती मांझी, बबलू मुर्मू, सुनील मांझी, काजल मांझी, सोमाय मांझी, सुकुरमनी मांझी,सोनिय मांझी, डोली मेलगांडी समेत काफ संख्या में ग्रामसभा के सदस्य उपस्थित थे।