जमशेदपुर।आफ़ताब अहमद सिद्दकी की भारतीय जनता पार्टी से प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जा चुकी है। बीते मई माह में चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अल्पसंख्यक समाज का वोट नहीं दिला पाने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आफ़ताब सिद्दकी ने इस्तीफे की पेशकश किया था और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की इच्छा जताई थी। उनके भावनाओं और आचरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस्तीफ़े को स्वीकार्य कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया था। दस दिन पूर्व ही उनकी भाजपा से प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाई पूरी हो चुकी है। ईधर मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आफ़ताब अहमद सिद्दकी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जुड़ेंगे। इसपर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था की यह ख़ूबसूरती है कि कोई भी व्यक्ति अपने पसंद के अनुसार किसी भी दल से जुड़ सकता है। उन्होंने कहा कि आफ़ताब सिद्दकी ने भाजपा में लंबे समय तक बतौर कार्यकर्ता सेवा दिया। अल्पसंख्यक वोट ना दिल पाने से हताश होकर भाजपा से इस्तीफ़ा दिया। दिनेश कुमार ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
Comments are closed.