जमशेदपुर-जिला मे बनेगा एयर पोर्ट—सासंद विधुत वरण महतो

191
AD POST


जमशेदपुर।

जमशेदपुर के सासंद विधुत वरण महतो ने कहा कि जिला मे एयर पोर्ट बनाने की योजना है इसके लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नागरिक उड्ड़यन मंत्री  से इस सर्दभ मे वार्ता हुई है। उन्होने इसके लिए हामी भी भर दी है। इसके लिए दो जगहो पर जमीन देखा गया है। वे आज  अपने दो साल के कार्यकाल की संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दे रहे थे। उन्होने कहा कि शहर मे एयर पोर्ट बनाने की योजना है इसके लिए दो जगह पर  जमीन टाटा- घाटशिला हाईवे पर नारगा  के पास और दुसरा सरायकेला जिला के काड्रा के पास देखी गई। और नागर विकास मंत्रालय से भी बात की गई है। मुख्यमंत्री ने  इसके लिए मंजुरी दे दी है। उन्होने इसके लिए खुद नारगा के ग्रामीणो से भी बात की है। वे भी अपना जमीन देने को तैयार है। यह एयरपोर्ट बन जाने से लोगो का काफी सुविधा मिलेगी।
न्यूक्लियर पावर प्लांट का प्रस्ताव

उन्होने कहा जिला मे 1000 MW न्युक्लियर पावर प्लांट का लगाने की योजना है । इस सर्दभ मे प्रधानमंत्री से बात चीत हुई है। उनके पास इसको लेकर  प्रस्ताव  भी दिया गया है। उनकी सहमति भी बन गई है। न्युक्लियर पावर प्लांट बैठ जाने  से पुरे कोल्हान मे बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा।

 महिलाओ के चलायेगे बस

AD POST

सासंद ने कहा कि वे जल्द ही शहर मे महिलाओ के लिए बस सेवा की शुरुआत करेगे। इसके लिए प्रयास शुरु कर दिया गया है। इस बस काम करने वाली महिला ही रहेगी।औऱ यह बस शहर के चारो ओर चलेगा। इसकेलिए तैयारी शुरु कर दी गई है।यह बस सेवा पहले स्कुल के सवारी को लाएगी । उसके बाद बाकी समय निर्धारित रुटो पर चलेगी। और इसमे सवारी सिर्फ महिला ही करेगी।

गांवो मे लगेगे हाईमास्ट

उन्होने कहा अभी तक शहरी क्षेत्रो मे हाई मास्ट लगते थे उन्होने कहा कि हमने जिले के करीब 20 जगहो को चिह्रीत करके वहा पर टाटा स्टील के सहयोग से 20 जगहो पर हाईमास्ट लैप लगवाए है। और भी कई जगह लगाने की योजना है। ताकि शहरो की तरह गांव भी चकाचक रहे।

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला मे जल्द

उन्होने कहा कि पुरी से नईदिल्ली को आने जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव जल्द घाटशिला मे होगा। इसके लिए हमने रेल मंत्री से बात की थी।उन्होने कहा रेल मंत्री से उन्होने मांग कि थी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक हो । उन्होने कहा कि इस पर जल्द कुछ करने का आश्वसन दिया। उन्होने कहा कि पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार ,जनशताब्दी एवं पुरूषोत्तम का घाटशिला में ठहराव,     टाटा बक्सर नई रेल सेवा  ,टाटा जयनगर नई रेल सेवा , टाटा भागलपुर नई रेल सेवा ,टाटा हवड़ा के बीच एक नई ट्रेन की मांग की है। इसके अलावे जुगसलाई ओवर ब्रिज के कार्य का अनुमोदन अन्तिम चरण में है।

 कौन कौन थे उपस्थित संवाददाता सम्मेलन मे

संवाददाता सम्मेलन मे सासंद विधुत वरण महतो के अलावे जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार , पुर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर मिश्रा, देवेन्द्र सिह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More