जमशेदपुर-भारतीय सेना के शौर्य दिवस और देश के प्रथम शहिद मंगल पाण्डेय की जयन्ति पर झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ की और से बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

79
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

भारतीय सेना के शौर्य दिवस और देश के प्रथम शहिद मंगल पाण्डेय की जयन्ति पर झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ की और से बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ के केन्द्रीय अध्यझ डॉ० पवन पाण्डेय जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे एम०एन०श्रीनिवासन,पी० के० राय चौधरी,रामचंन्द्र झा जी उपस्थित थे! कार्यक्रम की शुरूआत मंगल पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कीया गया! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के केन्द्रीय अध्यझ डॉ० पवन पाण्डेय जी ने कहा की मंगल पाण्डेय की जीवन से भारतीय समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, आज जब चारो तरफ सिर्फ स्वार्थी लोगो से समाज भर गया है कीसी भी व्यक्ति के पास समाज एवं देश हीत मे सोचने के लिए वक्त नही है, ऐेैसे समय मे हम सबको मंगल पाण्डेय जैसे देश के लाल से सीख लेने की आवश्यकता है, जिन्होने अपनी जिंदगी से महत्वपूर्ण भारत माता की आजादी को समझा,एक वक्त आया जब उनके सारे साथी अंग्रेजो के आगे झुक गये,लेकिन मंगल पाण्डेय ने अकेले अंग्रेजो के आगे खड़े होकर लडाई लडा और अपने प्राण दे दिया लेकिन पिछे नही हटे, हमे उनसे प्रेरणा लेते हुए प्रण करना चाहिए की कितनी भी मुश्किल घड़ी हो साहस नही कम करना चाहिए और देश हीत को सर्वोपरि रखना चाहिए, मे इस पावन दिन सरकार से यह मांग करता हुँ की मंगल पाण्डेय की जीवनी को पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाए,ताकी आनेवाली पीढी उनकी जीवनी से प्रेरणा ले सके !कार्यक्रम को एम०एन०श्रीनिवासन,पी०के०राय०चौधरी,संजय मिश्रा, कन्हैया ओझा, अप्पु तिवारी, बालाशंकर तिवारी, मधुर उपाध्याय ने सम्बोधित किया! कार्यक्रम का संचालन राजीव ओझा ने किया स्वागत भाषण जितेन्द्र मिश्रा ने दिया तथा धन्यवाद जगदिश तिवारी जी ने किया! कार्यक्रम मे मिथलेश दुबे, ललित पाण्डेय, उमलेश पाण्डेय, पवन ओझा, श्यामाकान्त पाण्डेय, मंजेश मिश्रा, प्रतिक दुबे, प्रवीण पाण्डेय, सहित सैकडो ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे !!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More