जमशेदपुर – DC और SSP संयुक्त अध्यक्षता में होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक, बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को होटल में ठहराने पर हुआ विमर्श
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति को देखते हुए बिना लक्षण वाले संक्रमितों को होटल में आईसोलेट करने का विचार किया जा रहा है, इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री सूरज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एम तमिल वाणन द्वारा होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की गई। उपायुक्त ने कहा कि वैसे संक्रमित व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है उन्हें होटल में आईसोलेट करने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा जिसमें होटल एसोसिएशन का सहयोग अपेक्षित है। हमारा प्रयास है कि ज्यादा कमरा वाले होटल को चिन्हित करते हुए कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर के रूप में विकसित करें जिससे कम मानव संसाधन की प्रतिनियुक्ति करते हुए लोगों की सुविधा का ख्याल रखा जा सके तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उचित मार्गदर्शन एवं उपचार मिल सके। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा होटल एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि पर्याप्त संख्या में चिन्हित होटल के बाहर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी साथ ही उनका नियमित मॉनिटरिंग भी किया जाएगा।
Comments are closed.