रांचीः केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टोल टैक्स नीलामी मामले में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ के शंभू नंदन ने टोल टैक्स नीलामी में भाग लेने से रोकने के लिए धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। ईडी ने शंभू नंदन का बयान दोबारा दर्ज किया है।
सूत्रों ने आज बताया कि ईडी ने शंभू नंदन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें उन्हें पंकज और मंत्री आलमगीर आलम से धमकी भरे फोन आए थे। शंभू नंदन के आईएमआई और मॉडल रियल मी मोबाइल फोन को डेटा निकालने के लिए एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है। ईडी ने बरहरवा नगर पंचायत कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज वाली 18 सीडी हासिल की है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 (5) के तहत यह कारर्वाई की है। इससे सिर्फ पंकज मिश्रा ही नहीं, यहां तक ??कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी मुश्किल में पड़ सकते हैं। नीलामी से पहले आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा ने शंभू को बुलाया था और उन्हें नीलामी से दूर रहने की धमकी दी थी।
आरोप है कि पंकज मिश्रा ने आलमगीर आलम के कहने पर शंभू को फोन किया था, ताकि मंत्री के छोटे भाई अमीरुल आलम को बरहरवा नगर पंचायत के टोल टैक्स वसूली का टेंडर मिल जाए। शंभू नंदन ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें रोका गया और निविदा में भाग लेने से रोकने के लिए उनसे मारपीट की गई। प्राथमिकी के अनुसार, घटना 22 जून 2020 की है। उन्होंने पाकुड़ जिले के बरहरवा थाने में आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि, बरहरवा के डीएसपी प्रमोद मिश्रा, जिनकी रूपा तिर्की मौत मामले में भूमिका जांच के दायरे में है, उन्होंने आलमगीर आलम को क्लीन चिट दे दी और चार्जशीट जमा कर दी है।
Jharkhand news : मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा से गंगोत्री कुजूर को मिला टिकट
वहीं, दूसरी ओर मामले को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है और कहा कि अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण और परम सलाहकार जिनके अंदर और बाहर दोनों दरबारी बिखर गए। वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है, जल्द ही माइनिंग लीज धौंस से लेने के खुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है।
Comments are closed.