शेखपुरा.ललन कुमार ।
शुक्रवार को जिला परिसद अध्यक्ष का चुनाव पूरी राजनितिक सरगर्मी के साथ संपन्न हो गया ।सात जिला परिसद सदस्यों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया ।इस चुनाव में भाजपा के जिला अध्यक्ष की पत्नी निर्मला देवी ने निर्विरोध जिला परिसद अध्यक्षा के रूप में चुनी गयी ।इस तरह यह कुर्सी एनडीए के खाते में चली गयी ।चुनाव की जानकारी देते हुए डीपीआरओ योगेन्द्र कुमार ने बताया कि निर्मला देवी शेखोपुर सराय से जिलापरिसद के सदस्य के रूप में जीती है । वह निमी गाँव की निवासी है ।निर्मला ने जिलापरिसद अध्यक्ष का अपना नामांकन पर्चा पदाधिकारियों के समक्ष दाखिल किया।जिसका समर्थन घाटकुसुम्भा के जिला परिसद सदस्य सुंदर सहनी ने किया ।और उनका प्रस्तावक शेखपुरा पूर्वी के जिला परिसद सदस्य बुद्धन भाई बने ।उनके विरोध में अरियरि में अनीता देवी ने नमांकन पर्चा दाखिल किया ।अनीता देवी के नमांकन प्रक्रिया के लिए जरूरी प्रस्तावक गीता देवी तो मिले लेकिन समर्थक नहीं मिलने के चलते उनका नमांकन पर्चा रद्द कर दिया गया ।इस तरह निर्मला देवी निर्विरोध जिला परिसद अध्यक्षा बनी । वहीं शेखपुरा पूर्वी के जिला परिसद सदस्य बुद्धन भाई को निर्विरोध जिलापरिसद उपाध्यक्ष चुन लिया ।गया । चुनाव की प्रक्रिया तक डीएम दिनेश कुमार ,डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी निर्वाचन कक्ष में जमे रहे ।आपको बताते चलें बरबीघा से गीता देवी, शेखोपुर सराय से निर्मला देवी, शेखपुरा पश्चिमी से रुदल पासवान,अरियरि से अनीता देवी ,चेबाड़ा से अजय कुमार,शेखपुरा पूर्वी से बुद्धन भाई ,घटकुसुम्भा से सुंदर सहनी ने जिला परिसद के सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है ।