जामताड़ा।
जामताड़ा एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ने में साइबर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। वही दो साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने टीम गठित करो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का निर्देश दिया। उक्त निर्देश के आलोक में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में छापेमारी कर तीन शातिर साइबर अपराधी को साइबर क्राइम को अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी रोहित रक्षित और कन्हाई दत्ता सोनबाद गांव का रहने वाला है। जबकि अनिल मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव का रहने वाला है।
साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। शुक्रवार को तीनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना जामताड़ा में कांड संख्या 05/22 दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही बरामद मोबाइल और सिम को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों शातिर साइबर अपराधी काफी लंबे समय से साइबर क्राइम संलिप्त था।
Comments are closed.