अजीत कुमार ,जामताङा.10 अप्रैल
उम्र ५५ और दिल बचपन का खेल रफाकत शेख को महंगा पड़ गया. पहली बीबी और ५
बच्चो को छोड़ देवघर से जामताड़ा शादी रचाने पहुंचा, पहली बीबी को पता चला
और परिजन के साथ जामताड़ा पहुँच गई. पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब
नहीं माना तो विरोध किया. स्थानीय लोगो की मदद से मामला थाना पहुंचा और
पति नई-नवेली दुल्हन के साथ लॉक अप पहुँच गया. लिहाजा शादी पर कानूनी
मुहर नहीं लग सकी.
देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के राज मिस्त्री का काम करने वाला रफाकत ने
कुंडा थाना के नवालिग़ रीना को घर से भगा लाया. लगभग एक माह तक यूज़ घुमाता
रहा और जामताड़ा में निकाह कर ली. बुधवार को निकाह को क़ानूनी रूप देने जब
कोर्ट पहुंचा तब पहली पत्नी के विरोध पर स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस को
सुचना मिली और जोड़े पकडे गए. बताते चले की रफाकत की शादी २५ वर्ष पूर्व
मार्गोमुंडा थाना के पट्टाजोरिया निवासी गुलबदन से हुआ था. जिससे यूज़ ५
बच्चें भी है.जामताड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने सारठ थाना को सूचित
कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.पुलिस के चक्कर में पड़ते ही रफाकत रीना
से पीछा छुडाने की बात कह रहा है तो रीना उसके साथ रहने पर आमदा है.
Comments are closed.