जमशेदपुर।
चिन्मया स्कूल बिष्टुपुर का लापता छात्र आर्यन गोस्वामी बागबेडा स्थित अपने घर पहुंच गया है.परिजनों ने राहत की सांस ली है.हालांकि फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि किन वजहों से वह ऑटो से न जाकर पैदल जा रहा था और क्या हुआ जो इतनी देर हुई.
छात्र आर्यन गोस्वामी आज सुबह बिष्टुपुर क्षेत्र से लापता हो गया था.सीसीटीवी में पैदल बिष्टुपुर से जुगसलाई थाना मेन रोड की तरफ जाते देखा गया था लेकिन घंटों बाद घर नहीं पहुंचा था जिससे अनहोनी का आशंका के मद्देनजर परिजन परेशान हो रहे थे.परिजनों की सूचना पल पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला था. परिजनों ने अपने स्तर से भी खोजबीन की थी.उन्होंने निवेदन किया है कि किसी को कोई भी सूचना
Comments are closed.