Jamshedpur Today News :“लख खुशियाँ पातसाहियाँ”…. शब्द के साथ साकची गुरुद्वारा में हुआ सौर ऊर्जा प्लांट का शुभारम्भ

पूर्वोत्तर भारत का पहला सोलर बिजली चलित गुरुद्वारा बनने का गौरव प्राप्त किया,वाहेगुरु की कृपा, संगत की सेवा और टीम के अथक प्रयास से यह कीर्तिमान बनना संभव हुआ: निशान सिंह

105

जमशेदपुर।

गुरू ग्रंथ साहिब के शब्द “लख खुशियाँ पातसाहियाँ”… के साथ ही साकची गुरुद्वारा साहिब में सौर ऊर्जा प्लांट का विधिवत शुभारंभ हुआ। रविवार को तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने फ़ीता काटकर सोलर बिजली प्लांट का उद्घाटन किया।
इससे पूर्व गुरुद्वारा प्रांगण में शब्द-कीर्तन के बाद ग्रंथी ने अरदास कर गुरु महाराज से आज्ञा लेकर उद्घाटन की शुरुआत की। लगभग सभी गुरुद्वारों के प्रधान, अकाली दल, स्त्री सत्संग सभा व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि अरदास में शामिल होकर इस पुनीत पहल की आरंभता के साक्षी बने।
साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह, सरदार इंदरजीत सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान गुरमीत सिंह तोते समेत झारखण्ड राज्य गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, साकची के ट्रस्टी अवतार सिंह फुर्ती, सतनाम सिंह, जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, परविंदर सिंह सोहल, रविंदर सिंह रिंकु, सुरेन्द्र सिंह छिंदें, कृतजीत सिंह रॉकी, परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह घुम्मन, सुरजीत सिंह खुशीपुर, जोगिंदर सिंह जोगी, सरदार महेंदर सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, गुरपाल सिंह, जगमिंदर सिंह, चंचल भाटिया और कुल्विंदर सिंह पन्नू ने भी उद्घाटन मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
साकची गुरुद्वारा प्रांगण में संगत को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पटना साहिब गुरुद्वारा के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धार्मिक आस्था के साथ-साथ बिजली और पर्यावरण संरक्षण को लेकर साकची गुरुद्वारा प्रबंधन ने जिस प्रकार गंभीरता दिखाई है वह वाकई सराहनीय है। उन्होंने संगत से कहा कि प्रदूषण से मुक्ति और बिजली की हर तरह से बचत प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने कहा की
वाहेगुरु की कृपा, संगत की सेवा और टीम के अथक प्रयास का परिणाम है यह उपलब्धि, उन्होंने इसे एक कीर्तिमान बताया।
गुरमीत सिंह तोते एवं सरदार शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि साकची गुरुद्वारा ने एक मिसाल पेश की है जो और गुरुद्वारा कमेटियों को भी प्रेरित करेगी।
बताते चलें कि साकची गुरुद्वारा साहिब में 195 सोलर पैनल की मदद से 50 किलोवाट सौर बिजली उत्पादन का प्लांट लगाया है जो गुरुद्वारा साहिब की कुल बिजली खपत के लिए प्रयाप्त है। 50 किलोवाट बिजली पैदा होने से कार्बन डाई ऑक्साइड से वातावरण को मुक्ति मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए लगभग चार माह का समय लगा है। सोलर प्लांट के उद्घाटन मौके पर आमंत्रित सिख संगत, साकची गुरुद्वारा के कमिटी सदस्य व सिख धर्म के अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत सिंह छीते ने किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More