JAMSHEDPUR TODAY NEWS : बच्चों में आत्मसुरक्षा सीखने की बढ़ रही ललक – दिनेश
ब्लैक बेल्ट पाने वाले हुए छात्र हुए पुरस्कृत
जमशेदपुर : झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ओर से मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र, बेल्ट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टेल्को स्तिथ रिक्रिएशन सेंटर में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी डॉ संजय गिरी, भाजयुमो पूर्व जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा एवं क्लब के मैनेजर एन के वर्मा अतिथि के रूप में उपस्तिथ हुए।
मार्शल आर्ट के ब्लैक बेल्ट के विभिन्न प्रतिस्पर्धा (डेन 1, डेन 2 एवं डेन 3) में कुल 9 छात्र सफल हुए जिसमे पुरुष व महिला दोनों छात्र हैं। ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद की देख रेख में सभी छात्र ब्लैक बेल्ट पाने में सफल हुए। मुख्य कोच सुनील ने बताया कि डेन 1 में चार छात्र, डेन 2 में चार छात्र व डेन 3 में 1 छात्र ब्लैक बेल्ट पाने में सफल हुए जिन्हें अथितियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही चाईबासा ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विजय प्रताप को ट्रेनिंग सेंटर द्वारा डेन 3 में ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ दिनेश कुमार ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दिनेश ने बताया कि झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बच्चों एवं बच्चीयों को आत्मसुरक्षा के गुण सीखने के साथ साथ उन्हें इस खेल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने का मंच एवं अवसर भी प्रदान कर रहा हैं। अभी तक 75 छात्रों ने इस ट्रैनिंग सेंटर से ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया है जो कि बहुत गर्व की बात हैं।
यह छात्र हुए सम्मानित :-
डेन 1 ब्लैक बेल्ट में श्रीधर मिश्रा, प्रणय कुमार , सुरभि रंजन एवं आदित्य कुमार। डेन 2 ब्लैक बेल्ट में अमन कुमार , विशाल , मैडी हेंब्रम, अभिषेक और डेन 3 ब्लैक बेल्ट में महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास को सम्मानित किया गया।
Comments are closed.