गदरा आनंद मार्ग विजन सेंटर में 35 लोगों की आंखों की जांच 10 लोग का पूर्णिमा नेत्रालय में आज निशुल्क ऑपरेशन कर एवं लेंस लगाया जाएगा


जमशेदपुर:
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से ठंड को देखते हुए गदरा आनंद मार्ग जागृति में 60 जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही साथ लगभग 35 लोगों के आंखों की जांच हुई 10 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित हुए जिनका ऑपरेशन आज पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क कर लेंस लगाया जाएगा कार्यक्रम में सीताराम जी, लक्ष्मण प्रसाद, कार्तिक महतो ,अमित महतो , उर्मिला देवी, सुधीर सिंह एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा.