
जमशेदपुर।
बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां RVS कॉलेज के तीन छात्र नहाने के दौरान नदी में डूब गए। इस हादसे में एक छात्र को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया, लेकिन दो अन्य छात्रों की नदी में डूबने से मौत की आशंका है।
घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी गई। हालांकि शाम होने की वजह से तलाशी अभियान फिलहाल रोक दिया गया है, और अब सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से दो छात्रों की तलाश फिर से शुरू की जाएगी।
बचाए गए छात्र की पहचान
बचाए गए छात्र का नाम पार्थो कुमार बताया गया है, जो बागबेड़ा बड़ौदा घाट क्षेत्र का ही निवासी है। फिलहाल वह जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में भर्ती है और उपचाराधीन है।
डूबने वाले छात्र कौन हैं?
जो दो छात्र अभी लापता हैं, उनमें एक का नाम शशांक है, जो कदमा का रहने वाला है, जबकि दूसरा छात्र शुभम कुमार है, जो पलामू का निवासी है और फिलहाल मानगो में अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था।
क्या हुआ था हादसे के समय?
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों छात्र शाम को बड़ौदा घाट पहुंचे थे। वे नदी पार गए और शराब पीने के बाद नहाने के लिए पानी में उतरे। इसी दौरान शुभम डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में शशांक और पार्थो भी पानी में कूदे। मछुआरों ने पार्थो को समय रहते बचा लिया, लेकिन शुभम और शशांक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
परिजनों की मौजूदगी और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही शुभम के परिजन मौके पर पहुंचे और बैग में मिले कपड़ों से उसकी पहचान की। मौके पर जिला परिषद सदस्य कविता परमार, कई भाजपा नेता और बागबेड़ा थाना प्रभारी भी पहुंचे। प्रशासन की ओर से टाटा स्टील के गोताखोरों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बड़ौदा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।