Jamshedpur News:रोटरी क्लब ने टाटानगर के रेलवे अधिकारी को सौंपा 20 गुणा 30 फीट का विशाल राष्ट्रीय ध्वज
जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा ने हर घर तिरंगा उत्सव के तहत मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन को 20 गुणा 30 फीट का विशाल राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। यह तिरंगा झंडा क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष चौधरी, सचिव रोटेरियन सुचिस्मिता, सरस्वति घोष, वि मुरली मनोहर, रेणु कुमार और उमेश अग्रवाल द्वारा रेलवे के अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर रेलवे के विद्धत घोष (सीटीआई/आइ/सी), सुनील कुमार सिंह (डिप्टी एस एस, कमर्शियल, टाटा) और टाटानगर रेलवे स्टेशन के सिविल एवं डिफेंस टीम के अधिकारी उपस्थित थे। यह विशाल तिरंगा 15 अगस्त गुरूवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर फहराया जाएगा। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने बताया कि इस पहल के माध्यम से हर घर तिरंगा उत्सव के अंतर्गत, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा ने राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश फैलाने का उद्देश्य रखा है। यह विशाल तिरंगा झंडा देश के प्रति गर्व और सम्मान का प्रतीक है, जिसे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।
Comments are closed.