Jamshedpur News:प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का चुनाव 10 दिसंबर को, सात पर्दों के लिए 16 ने नामांकन पत्र लिये
जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का सांगठनिक चुनाव 10 दिसंबर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भवन सभागार में होगा। सात पर्दों के लिए चुनाव होना है और 16 दावेदारों ने नामांकन प्रपत्र सोमवार को लिया है।
जिला सूचना केंद्र में चुनाव संचालन समिति द्वारा नामांकन प्रपत्र दिए गए। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के चुनाव में अध्यक्ष (एक) पद के लिए रवि झा, संजीव भारद्वाज, संतोष कुमार एवं निर्मल प्रसाद, उपाध्यक्ष (दो) पद के लिए आनंद मिश्रा, राकेश सिंह, गौतम ओझा एवं सुमित झा, महासचिव (एक) पद के लिए विकास कुमार श्रीवास्तव एवं अनवर शरीफ, सहसचिव (दो) पद के लिए अमित तिवारी, चरणजीत सिंह एवं वेद प्रकाश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष (एक) पद के लिए राकेश पुरोहितवार, सुनील कुमार पांडेय एवं मनमन उर्फ गंगाधर पांडेय ने नामांकन प्रपत्र लिया है।
चुनाव संचालन समिति के श्रीनिवास, ईश्वर कृष्ण ओझा, गुलाब प्रसाद सिंह, बीरेंद्र ओझा, रघुवंश मणि सिंह, कुलविंदर सिंह और विशेष आमंत्रित सदस्य बसंत कुमार सिंह उपस्थित थे।
चुनाव समिति को मनप्रीत सिंह एवं जितेंद्र कुमार का सहयोग मिला। कार्यक्रम की विधिवत लिखित रूप से जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल अधिकारी को भी दे दी गई है।
Comments are closed.