जमशेदपुर। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारत की पहली इंटेलिजेंट ई-सीयूवी ‘एमजी विंडसर‘ को लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत पर उपलब्ध होगी और सेडान के आराम और एसयूवी के रोमांच का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी। एमजी विंडसर में एडवांस एयरोडायनामिक डिजाइन, विशाल इंटीरियर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी, बेहतर सुरक्षा फीचर्स और ड्राइविंग कंफर्ट शामिल हैं। इसे 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जिसमें बैटरी रेंटल 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर तय की गई है। इसके साथ एमजी का ‘बैटरी एज ए सर्विस‘ (बीएएएस) ओनरशिप प्रोग्राम भी मिलेगा। प्रमुख फीचर्स में ‘एयरो लाउंज सीट‘, ‘इनफिनिटी व्यू‘ ग्लास रूफ, 15.6 इंच का टच डिस्प्ले और 604 लीटर का बूट स्पेस शामिल हैं। 38 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ यह वाहन 331 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के सीईओ एमेरिटस राजीव चाबा ने कहा कि विंडसर के लॉन्च के साथ, कंपनी के पोर्टफोलियो में ईभी की बिक्री 50 प्रतिशत के निशान को पार कर जाएगी। वर्तमान में, ईभी कंपनी की कुल बिक्री का 35 प्रतिशत हिस्सा है। एमजी विंडसर का लक्ष्यो हर भारतीय के जीवन को एक लग्जनरी बिजनेस क्लास लाइफस्टा़इल और ट्रैवल प्रदान करना है।
Comments are closed.