
जमशेदपुर। आईटीसी सनफीस्ट हमेशा से ही ग्राहकों को कुछ नया और खास अनुभव प्रदान करने के लिए मशहूर रहा है। बाजार में अंडे एवं दूध से तैयार बिस्किट की कमी को देखते हुए आईटीसी सनफीस्ट ने आज अपने नए प्रोडक्ट इनोवेशन, सनफीस्ट सुपर एग एंड मिल्क बिस्किट विथ ‘गुडनेस ऑफ प्रोटीन’ को लॉन्च किया है। आईटीसी फूड्स के बिस्कुट एवं केक क्लस्टर के सीओओ अली हैरिस शेरे ने कहा, “हमारे कंज्यूमर रिसर्च में यह बात सामने आई है कि माताएं अंडे एवं दूध को बच्चों के लिए सबसे जरूरी भोजन मानती हैं। हम अपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम के साथ इन दो जरूरी तत्वों को बिस्कुट के रूप में पेश किए हैं। सनफीस्ट एग एंड मिल्क बिस्कुट 5 रुपये, 10 रुपये और 30 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।