Jamshedpur News:इंदिरा गांधी ने आपात काल लगा कर भारतीय संविधान को कलंकित किया : डॉ जटाशंकर
चाईबासा/जमशेदपुर। मंगलवार को चाईबासा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्य्क्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में आपातकाल के खिलाफ एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया जिसे भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डा जटाशंकर पांडेय ने विशेष रुप से संबोधित किया। डॉ जटाशंकर पांडेय ने कहा कि 25 जून काला दिन है। इसी दिन 1975 को भारत देश के अहंकारी कांग्रेस पार्टी के प्रधानमान्त्री इंदिरा गांधी ने 25 जून को पूरे देश मे अलोकतांत्रिक तरीके से आपातकाल लगा कर देश के संविधान को कलंकित किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के इंदिरा गांधीको भ्रट्राचार में लिप्त होने पर उन्हें दोषी करार दिया था, जिस कारण उनका निर्वाचन रद्द हो गया और अगले 6 साल के लिए उन्हें किसी भी चुनाव लड़ने से रोक लगा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने केवल उन्हें प्रधानमंत्री बने रहने का राहत दिया, जिस पर विचलित होकर इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को अलोकतांत्रिक तरीके से भारत देश मे आपातकाल लगा दिया जो आजाद भारत के इतिहास में एककाला इतिहास बन गया। डॉ पांडेय ने कहा कि आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी की तानाशाही रवैये इतनी उग्र हो गई कि देश की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करने पर विवश हो गयी। जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, जार्ज फेनर्नांडिश जैसे दिग्गज नेताओं को रातों रात बंदी बना लिया गया। पूरे देश मे लाखों नेताओं को जेल में डाल दिया गया।
Comments are closed.