
जमशेदपुर.
निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही पत्रकार अन्नी अमृता को लगातार लोग बधाइयां दे रहे हैं.तेज तर्रार महिला अधिवक्ता ममता सिंह ने अन्नी अमृता के चुनावी समर में कूदने के साहसिक फैसले का स्वागत करते हुए महिला और पुरुषों से उनका साथ देने की अपील की है.ममता सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महिलाओं का राजनीति में उतरना एक सुखद संकेत है क्योंकि कई प्रतिभाशाली महिलाएं हैं जिनकी समाज को वास्तव में जरुरत है.अन्नी अमृता बेबाक, निर्भीक और ईमानदार पत्रकार के रुप में जानी जाती हैं और जिस तरह उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम के मुद्दों खासकर शिक्षा और रोजगार पर जो बातें कही हैं वह दिल को छू लेने वाली है.अन्नी ने सही कहा है कि जमशेदपुर और खासकर जमशेदपुर पश्चिम भुवनेश्वर की तरह शिक्षा का हब बन सकता था मगर पिछले दो दशकों से उच्च शिक्षा के लिए छात्रों का पलायन जारी है जो अब तक के जनप्रतिनिधियों पर एक बड़ा सवाल है कि इस दिशा में प्रयास क्यों नहीं हुए?
एडवोकेट ममता सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम शहरवासियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा एक महिला को समर्थन दे और उनका सहयोग करें.ममता सिंह ने कहा है कि एक पत्रकार और उस पर एक महिला पत्रकार का आगे कदम बढाना स्वागत योग्य है.