Jamshedpur News:अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर में नए सत्र 2024-27 का शुभारंभ

62

 

जमशेदपुर.

अल कबीर पाॅलिटेक्नीक जमशेदपुर के नए सत्र 2024-2027 का आज शुभारंभ हुआ.नए शैक्षणिक बैच 2024-27 में छः विभागों के विद्यार्थियों के लिए संस्थान में दिनांक 18 सितम्बर 2024 को सुबह 9:30 बजे स्वागत समारोह (Induction-cum-Orientation Program) का आयोजन किया गया, जिसमें 2024-27 बैच में प्रवेश लिए वि‌द्यार्थियों के साथ साथ ‌द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश लिए वि‌द्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी शामिल हुए.इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों के प्रमुख / प्रभारी, शैक्षणिक और गैर- शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे. प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने अपने शुभकामना संदेश में विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे संस्थान के प्रति अपना दायित्व, अपनी जिम्मेदारी निभाकर संस्थान का गौरव बढ़ाएं. अपने तकनीकी ज्ञान से समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाएं. जिम्मेदार नागरिक बनकर बुलंदी की ओर बढ़ें.

सहायक परीक्षा नियंत्रक आबिद हुसैन ने झारखंड प्रौ‌द्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सभी आंतरिक व बाह्य परीक्षा प्रणाली से वि‌द्यार्थियों को अवगत कराया.

 

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रमुख मकसूद आलम ने विस्तारपूर्वक संस्थान व विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी दी. NPTEL के को -ऑर्डिनेटर आबिद हुसैन ने NPTEL ऑनलाइन कोर्स की जानकारी विद्यार्थियों को दी. एलुमनी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सैयद आतिफ गुलरेज ने संस्थान के एलुमनी एसोसिएशन की जानकारी दी और पूर्ववर्ती छात्र- छात्राओं की उपलब्धियों की जानकारी देकर नवीन प्रवेश लिए छात्र- छात्राओं का हौसला बढ़ाया. JUT के दिशा-निर्देश में नए अकादमिक सत्र के विद्यार्थियों के पंद्रह दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को आसपास के उद्‌योगों व विशेष क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके साथ ही कई गैर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से वि‌द्यार्थियों की हौसला अफजाई की जा रही है ताकि वे संस्थान के नए वातावरण से अवगत हो सकें.

कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदना शर्मा (व्याख्याता, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजी०) और पी वीणाशीला राव( व्याख्याता, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग) ने किया. कार्यक्रम के अंत में कल 19 सितंबर 2024 को होने वाले विभागीय इंडक्शन कार्यक्रम की जानकारी एस० के० साजिद इकबाल(प्रयोगशाला सहायक, यांत्रिक विभाग) एवं चंदना कुमारी शर्मा ने दी.

इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार अल-कबीर पॉलिटेक्निक के प्रांगण में एकदिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2024 को किया गया. यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के तहत है, जिसका विषय है- एक पेड़ माँ के नाम. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखना है यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था. इस अभियान को सफल बनाने के लिए संस्थान के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने खास मेहनत की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को पौधों की उपयोगिता के संबंध में बताया और अल-कबीर के कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम को संपन्न किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More