‘झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के बड़ाजुड़ी पंचायत के बड़ाजुड़ी गांव निवासी तुलसी सबर जो की आज तीन साल से चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनके परिवार ने समाजसेवी सुब्रत दास से संपर्क साधा और तुलसी सबर की परिस्थिति बताई। सुब्रत दास ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से ट्राई साइकिल का इंतजाम कर परिवार को मुहैया कराया।
ट्राई साइकिल मिलने से अब वे भी अन्य सामान्य लोगों की तरह आस-पास घूम सकेंगे। इस दौरान तुलसी सबर व उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। परिवारजनों ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की जो कभी भूली नहीं जा सकती।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत, हरबल्लब भकत, अंबुक भगत, नगैन गोप, सुदानंदा भगत, अमृत भगत, निर्मल भगत, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से पूर्णेंदु पात्र,निकिता मेहता, निधि केडिया, सुमित सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे
Comments are closed.