
जमशेदपुर (बोड़ाम/सदर):
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण मिशन (PM-JANMAN) के तहत पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड स्थित खोखरो गांव एवं जमशेदपुर सदर प्रखंड के देवघर पंचायत का दौरा किया।
बोड़ाम प्रखंड के खोखरो गांव में स्थित वन धन विकास केंद्र (VDVK) का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शहद संग्रहण कार्य में लगे सबर समुदाय के सदस्यों से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर आईटीडीए परियोजना निदेशक श्री दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, बीडीओ श्री कीकू महतो और JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुजीत बारी भी उपस्थित थे।
संयुक्त सचिव ने शहद संग्रहण, मधुमक्खी पालन, प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने शहद एकत्रीकरण कार्य को सरल और प्रभावी बनाने के लिए सबर परिवारों को उपकरण और सामग्रियाँ भी वितरित कीं। साथ ही, उन्होंने स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर विपणन और मार्केट लिंकेज की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि वन धन केंद्र जैसे प्रयासों से आदिवासी समुदाय को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इसके बाद संयुक्त सचिव श्री प्रसाद ने जमशेदपुर सदर प्रखंड के देवघर पंचायत स्थित जगन्नाथपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं जानी और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं।
संयुक्त सचिव ने लोगों को 15 से 30 जून तक चलने वाले “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” की जानकारी दी और बताया कि इस दौरान जिले के जनजातीय बहुल गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आधार पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि, पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि “आपकी भागीदारी ही योजनाओं की सफलता की कुंजी है।”