Jamshedpur News:स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब गोविंदपुर में किसानों के नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी महाराज की 135वीं जयंती मना
जमशेदपुर।
. गोविंदपुर के स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब में क्लब के अध्यक्ष जलेश्वर सिंह के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों द्वारा स्वामी जी का 135 सी जयंती समारोह मनाई गई इस समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम स्वामी जी के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात स्वामी जी के याद में क्लब के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमें लगभग 25 से ऊपर वरीय सदस्य को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब से जुड़े सैकड़ों लोग गोविंदपुर से कार्यक्रम में शामिल हुए।. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे क्लब के अध्यक्ष जलेश्वर सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि जमींदारी प्रथा का सर्वप्रथम विरोध स्वामी जी ने ही किया था आज समाज में ऐसे नेतृत्वकर्ता का जरूरत है जिससे कि जन-जन का भलाई हो सके। इस कार्यक्रम में क्लब के सचिव हरिओम, आशीष राय योगेंद्र मवार, संजीव सिंह, देवभूषण, अर्जुन कुमार, गोविंद ठाकुर, रिशु कुमार, रिंटू कुमार चौधरी, चंदन ठाकुर, मनीष सिंह, राम प्रवेश पांडेय, अरविंद पांडेय इत्यादि लोग सक्रिय भूमिका में रहे।
Comments are closed.