जमशेदपुर:आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को उनके एग्रिको आवास पर टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा ने सम्मानित किया है.सभा की चेयरमैन बीबी दलबीर कौर ने भारतीय जनता पार्टी का लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर रघुवर दास को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
मौके पर श्री दास ने कहा कि मैं सिखों के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं और आगे भी सेवा में तत्पर रहूंगा.श्री दास ने मुआई थाई चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले गुरप्रीत सिंह अंगराज को भी शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.उन्होने अंगराज को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
वहीं श्री दास को सम्मानित करने वालों में स्त्री सत्संग सभा की सतनाम कौर,चरणजीत कौर,बेबी कौर,रिंकी कौर,भूपेंद्र कौर,संदीप कौर, बलविंदर कौर सहित अन्य कई महिलाएं उपस्थित थीं.
Comments are closed.