
जमशेदपुर। सोमवार को साकची स्थित श्री गुजराती इंग्लिश स्कूल में कार्यभार ग्रहण समारोह (इन्वेस्च्योर शिरोमणि) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात प्रधानाचार्या डॉ. मौसमी ने अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का स्वागत करते हुए छात्र परिषद् के महत्व पर प्रकाश डाला। इसका उद्देश्य नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति औपचारिक रूप से नियुक्त करना था। समारोह में नवनियुक्त हेड बॉय, हेड गर्ल के साथ तेजस, अवनी, विक्रांत और सारंग – चारों हाउस के कैप्टन और अन्य पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण करते हुए छात्रों ने निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और नेतृत्व मूल्यों का पालन करने का संकल्प लिया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रधानाचार्या ने छात्रों को नेतृत्व कौशल अपनाने तथा ईमानदारी और परिश्रम के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह दिन छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जो उन्हें भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करेगा।