Jamshedpur News:एमजीएम मेडिकल काॅलेज के डायमंड जुबिली सम्मेलन में आएंगी प्रियंका चोपड़ा की मां डाॅ मधु चोपड़ा
Anni Amrita
अन्नी अमृता
24, 25 एवम 26 नवंबर को एम जी एम मेडिकल कॉलेज का DIAMOND JUBILEE सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से एम जी एम मेडिकल कॉलेज से पास किए हुए चिकित्सक ( लगभग 750 जिनमें 50 से अधिक UK, USA, Japan, Australia, Dubai, kanada व अन्य देशों से )भाग लेने आ रहे हैं. सम्मेलन का शुभारंभ 24 नवंबर की शाम को बेल्डीह गोल्फ कोर्स परिसर में होगा. 25 नवंबर को एमजीएम मेडिकल काॅलेज के प्रांगण में कार्यक्रम होंगे. पुन: 26नवंबर को बेल्डीह गोल्फ कोर्स परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान अलग अलग देशों में रह रहे डाॅक्टर न सिर्फ अपने पुराने साथियों से मिलेंगे बल्कि उस शहर में भी समय व्यतीत करेंगे जहां उनकी सुनहरी यादें हैं. सम्मेलन की खास आकर्षण होंगी प्रियंका चोपड़ा की मां डाॅ मधु चोपड़ा जिनको लेकर उनके साथी खासे उत्साहित हैं.
इस कार्यक्रम के संबंध में आज होटल रामाडा में एमजीएम मेडिकल काॅलेज एलुमनी एसोसिएशन की तरफ से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. एसोसिएशन की तरफ से डाॅ मृत्युंजय सिंह ने उपरोक्त जानकारियां साझा की.
Comments are closed.