Jamshedpur News :ऑनलाइन होटल गेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन सुविधा की लॉन्चिंग
जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और जमशेदपुर पुलिस ने की पहल
जमशेदपुर : जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और जमशेदपुर पुलिस द्वारा तैयार ऑनलाइन होटल गेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन सुविधा का बुधवार को जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुभारम्भ किया। होटल रमाडा में आयोजित एक समारोह में इस नयी सेवा को पेश किया गया.
इस अवसर पर जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस ने नयी सेवा के तहत एक सेंट्रलाइज्ड ईमेल आईडी जाई किया गया है जिसके तहत होटल संचालक गेस्ट सम्बंधित सारी जानकारी पुलिस को ईमेल के जरिये प्रदान कर सकेंगे। इस नयी सुविधा से होटल संचालकों को ४० लाख सालाना की बचत होगी। नई प्रणाली के लागू होने से अब होटल अतिथियों को पुरानी मैन्युअल प्रमाणिकरण प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे अतिथियों और पुलिस दोनों को समय और परेशानी बचेगी। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली न केवल प्रक्रिया को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर आने वाले अतिथियों के लिए अनुभव को भी सुधारेगी। जमशेदपुर पुलिस ने एक समर्पित फोन नंबर के साथ नोडल अधिकारी की नियुक्त की है जिससे होटल गेस्ट किसी प्रकारी की समस्या के लिए संपर्क कर सकेंगे।
जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया
Comments are closed.