Jamshedpur News:जे.ई.ई. मेन-2025 में नारायणा के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन

0 50
AD POST

जमशेदपुर।

नारायणा के बाणी ब्रता माजी को पूरे भारत वर्ष में जेनरल कटेगरी में प्रथम स्थान हासिल हुआ।
नारायणा जमशेदपुर के उज्जवल आदित्या ने जेनेरल कटेगरी में आॅल इंडिया रैंक 390 वां स्थान हासिल किया।

जमशेदपुर – साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने पुनः एक बार जे.ई.ई. मेन-2025 में अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा के नेशनल एकाडेमिक हेड श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में रिजल्ट जांचे जाने तक 138 छात्र सफल हुए है। सफल छात्रों की सूची जारी की गई की है, जबकि अभी रिजल्ट की जांच होनी बाकी है।

AD POST

नारायणा जमशेदपुर से जे.ई.ई. (मेन) 2025 में जेनरल कटेगेरी में आॅल इंडिया रैंक 5000 के अन्दर रैंक पाने वाले छात्रों की सूची जारी की गई है।
उज्जवल आदित्य (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-390), अभिनव क्षितीज (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-557) ध्रुव एच. बदोदरिया (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-951), अश्विनी कुमार (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-2491) इमरान वकील (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-3121), दिव्यांशु समल (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-3244), आदित्य प्रभात (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-3360), मयंक गुप्ता (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-3970), गुरूवंश सिंह (आॅल इंडिया रैंक-जेनरल-4091) जयन्त, प्रियांशु ंसिंह, आदित्य कुमार, अनुभव सेन, उत्कर्ष कुमार, मो. जीशान, मयंक कुमार, साहिल गौतम, अनुराग सेनगुप्ता, भाव्या श्री तेजस झुनझुनवाला, सहज सिंह, मयंक राज एवं रितिका वर्मा सफल हुए हैं।

श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र-छात्राए आगामी जे.ई.ई. (एडवान्स) – 2025 की परीक्षा में भी शहर के टाॅपर होंगे। नारायणा आई.आई.टी.ध्नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुनः श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए आॅल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।

ज्ञात हो कि नारायणा संगठन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है जो छात्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करता है। नारायण शैक्षणिक संस्थान एशिया के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित शिक्षा समूहों में से एक है। समूह के पास 23 भारतीय राज्यों में 750 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स और प्रोफेशनल संस्थानों का विशाल नेटवर्क है। इसमें गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा 50,000 से अधिक उच्च अनुभवी शिक्षकों, अनुसंधान एवं विकास प्रमुखों और विषय वस्तु विशेषज्ञों की एक टीम है। जो किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर अध्ययन तक हर साल 6,00,000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करते हैं।

समूह छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा और सिविल सेवाओं में बेहतर भविष्य के लिए व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम और संसाधन भी प्रदान करता है, जो करियर-उन्मुख छात्रों के विविध व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता देते हैं

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:21