Jamshedpur News :जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुधार को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने एसएसपी किशोर कौशल से की मुलाकात, जनसुरक्षा, अपराध और ट्रैफिक सुधार समेत 11 सूत्रीय मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।

0 173
AD POST

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने गहरी चिंता जताई है। आम नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से मुलाकात की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद रहे। एसएसपी कार्यालय में हुए इस मुलाकात के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने एसएसपी किशोर कौशल को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें क्षेत्र में व्याप्त अपराध की गंभीर स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई। विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि हाल के दिनों में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हत्या, चोरी, छिनतई, छेड़खानी, नशाखोरी और अवैध कारोबार जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। पूर्णिमा साहू ने खास तौर पर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई बागुन नगर निवासी विजय कुमार नंद्राजोग की निर्मम हत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए इसे अत्यंत चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि जनता में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके साथ, उन्होंने सिदगोड़ा क्षेत्र में युवक की हत्या में संलिप्त दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी और उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने अपराध नियंत्रण के लिए 11 सूत्रीय मांगों को रखते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। जिसमें संवेदनशील और अपराध प्रभावित इलाकों में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने, सभी थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती हो जिससे महिलाओं की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके, प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की उपस्थिति का समय बोर्ड पर अंकित हो और उनकी अनुपस्थिति में सक्षम अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए, क्षेत्र के विभिन्न थानों में शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील और सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाए, स्कूल-कॉलेजों के पास छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए छुट्टी के समय टाइगर मोबाइल की विशेष गश्त लगाई जाए, क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके, अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूर्वी विधानसभा में खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाए, दोपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए निश्चित स्थान तय किए जाएं जिससे आम जनता का अनावश्यक भयादोहन न हो, विशेषकर कंपनी में कार्य करने वाले लोगों को छुट्टी के समय घर जाते समय जांच में नरम रवैया सुनिश्चित हो, हेलमेट चेकिंग के नाम पर कागज जांच करने के बजाय ट्रैफिक पुलिस को यातायात को सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया जाए, एग्रिको ट्रैफिक सिग्नल से बड़े वाहन के आवागमन के दौरान और बाराद्वारी-जानकी भवन से साकची गोलचक्कर तक सुगम यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती, थाना के टाइगर मोबाइल टीम को अपराधियों और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने के बजाय सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं, रात के समय खुले मैदानों में शराब और नशीले पदार्थों के सेवन पर कड़ी निगरानी रखी जाए और इसपर अंकुश लगाया जाए।

AD POST

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने विधायक पूर्णिमा साहू की सभी बातों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी बिंदुओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

विधायक पूर्णिमा साहू ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी जिससे शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी एवं लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि वे लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में हर स्तर पर प्रयास करती रहेंगी।

बागुन नगर के युवक के घर जाकर विधायक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागुन नगर रोड नंबर 1 निवासी विजय कुमार नंद्राजोग उर्फ रिंकू की हुई हत्या के बाद शनिवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने उनके आवास पर जाकर पीड़ित परिवारजनों से भेंट की। उन्होंने परिवारजनों से घटना की जानकारी ली और प्रशासन से बात कर दोषियों को शीघ्र पकड़ने और प्रशासन से कठोर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और उनका ढांढस बंधाया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:03