JAMSHEDPUR NEWS :मिथिला सांस्कृतिक परिषद गोलमुरी में सामा-चकेवा प्रतियोगिता आयोजित
सामा चकेवा डाला सजावट में रानी झा ने मारी बाजी
जमशेदपुर. मिथिला सांस्कृतिक परिषद गोलमुरी की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को विद्यापति भवन में सामा चकेवा समारोह के साथ-साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिलाओं ने सामा- मा चकेवा का डाला सजाया.सजावट के आधार पर इसके परिणाम घोषित किये गये. इसमें बागबेड़ा की रानी झा ने बाजी मारी. शीला झा और रूबी झा निर्णायक थीं. इन्होंने विजेताओं के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के बाद सामा-चकेवा से संबंधित पारंपरिक गीत-नाद हुआ. चुगला को जलाया गया. भाइयों ने सभी मूर्तियों को फोड़ा. इसके बाद विसर्जन किया गया.. सभी के बीच नया चूड़ा और गुड़ बांटा गया. संयोजक माला चौधरी की देखरेख में कार्यक्रम हुआ. इसका संचालन कविश्री और श्रीलता पाठक ने किया. दुर्गा झा, रूपम, उषा झा, मनीषा भास्कर ने पारंपरिक गीत की प्रस्तुति दी. जिससे माहौल मिथिलामय हो गया. अंत में पूनम झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया
Comments are closed.