JAMSHEDPUR NEWS : मिलिए जमशेदपुर की योगा दादी से

614

जमशेदपुर.

जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है.योग करने या सीखने की कोई  उम्र नही होती है. अगर आप मन से ठान लें कि योग करना है तो आप योग कर सकते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हैं जमशेदपुर के सोनारी के आदर्शनगर की रहने वाली पचहत्तर  वर्षीय जयश्री चक्रवर्ती जिन्हें लोग योगा दादी के नाम से जानते हैं.वे इस उम्र में योग सीख कर कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं. राजश्री के द्वारा जीते कई मेडल और शील्ड उनके घर में रखे देखे जा सकते हैं.

योगा दादी के नाम से मशहूर शहर की बुजुर्ग महिला जयश्री चक्रवर्ती आज सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं. सोनारी आदर्श नगर 4th फेज की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने पोती को योग करते देख 2017 से योग शुरू किया था. इसके जरिए वे आज पूरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान चुकी हैं. अभी हाल ही में टाटा अर्बन सर्विसेज की तरफ से उन्हें योगा क्वीन से सम्मानित किया गया है. वे जहां भी जाती हैं अवॉर्ड लेेकर ही लौटती हैं. जयश्री चक्रवर्ती ने बताया कि 2017 से वह योग कर रही हैं. वह अपनी पोती को योग सिखाने योग शिक्षक के पास लेेकर जाती थीं. इस दौरान एक दिन उन्होंने योग शिक्षक से पूछा कि क्या वे भी योग कर सकती हैं? योग शिक्षक के हामी भरने के बाद जयश्री ने योग करना शुरू कर दिया. नतीजा यह निकला कि वे इतनी मशहूर हो गईं कि खुद योगा क्लास भी लेने लगीं.साथ ही योग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग भी लेने लगीं. इतना ही नहीं योग के जरिए ही राजश्री चक्रवर्ती ने अपने पति का स्वास्थ्य ठीक होने में मदद की.जयश्री की मनोकामना है कि वह अपने योग का प्रदर्शन एक बार प्रधानमंत्री के सामने करें.

वहीं जयश्री चक्रवर्ती के इस कार्य में उनके पति संतोष चक्रवर्ती भी सपोर्ट करते हैं.संतोष चक्रवर्ती का कहना है कि पत्नी की बदौलत ही उनको ये दूसरा जीवनदान मिला, वहीं उनके लिए सावित्री हैं.

जयश्री ने एक योग शिक्षक भी रखा है जो जयश्री  को योग करने में मदद करते हैं. यही नही वे जयश्री को दूसरे जगहों पर होने वाले योगा कंपटीशन की जानकारी देते हैं और उन्हें वहां लेकर भी जाते हैं.

जयश्री के परिवार में पति के अलावा बेटा और पोता- पोती हैं.जयश्री के पति संतोष चक्रवर्ती टाटा स्टील से सेवानिवृत हैं.योग के कारण वे  इस उम्र में भी कार्य कर पाते हैं और फिट हैं. राजश्री जमशेदपुर के अलावा रांची,नासिक,विजयवाड़ा,कोलकाताके अलावा अन्य राज्यों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई तरह के पदक जीत चुकी हैं. उन्हें दो बार नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.राजश्री के अनुसार आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए योग जरुर करना चाहिए.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More