JAMSHEDPUR NEWS :भारी होल्डिंग टैक्स की मार से मानगो कि जनता त्रस्त , मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी राजनीति चमकाने में मस्त.- प्रवीण सिंह ( मानगो नगर निगम प्रमुख ) भाजमो
जमशेदपुर।
भाजमो के मानगो नगर निगम प्रमुख प्रवीण सिंह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर आरोप लगाया है की झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सैरात बाजार के दुकानों के किराया वृद्धि के निर्णय पर उपायुक्त कोर्ट से स्टे लगने के आदेश पर राजनीतिक श्रेय बटोरने में लगे हुए है जबकी मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र की लाखों जनता होल्डिंग टैक्स की भारी बढ़ोतरी का दंश झेल रही है. झारखंड की महागठबंधन सरकर के द्वारा झारखंड की जनता पर भारी होल्डिंग टैक्स के रूप में आर्थिक बोझ डाला गया जिससे मानगो की रोज कमाने खाने वाली जनता चुका पाने में असमर्थ है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में जनसुविधा की स्तिथि नगण्य है. नगर निगम के अधिकारियों पर ठेकेदार हावी है. जनता का हाल बेहाल है और उपर से होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि कर जनता को छलने का काम किया जा रहा है. कैबिनेट की बैठक में होल्डिंग टैक्स वृद्धि के निर्णय पर मंत्री बन्ना गुप्ता सरकार के समर्थन में थे और अब सैरात बाजार के किराया बढ़ोतरी पर स्टे लगने के मुद्दे पर झूठी लोकप्रियता और वाहवाही बटोरने में लगे हुए हैं.
Comments are closed.