
जमशेदपुर.
कला और साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘मंच’ की तरफ से नीति बाग काॅलोनी भुइंयाडीह में संस्था की सचिव निवेदिता श्रीवास्तव के आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ.इस गोष्ठी में पटना की कवियित्री श्वेता गजल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.साथ ही शहर के प्रसिद्ध साहित्यकारों, कलाकारों व कवियों ने कार्यक्रम में अपनी एक से एक रचना सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्वेता ग़ज़ल को मंच की संस्थापक सह अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह ने सम्मानित किया. पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मंच की सचिव श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ने बहुत सुगमता के साथ किया.
कार्यक्रम में कवियत्री
सविता सिंह मीरा,वसंत जमशेदपुरी, सुष्मिता मिश्रा,सरिता सिंह, वीणा पाण्डेय भारती, वरुण प्रभात,पूनम सिंह,अनिता निधि,माधवी उपाध्याय,राजेंद्र शाह राज,उपासना सिन्हा, राजेंद्र सिंह, सुधांशु पांडेय, शिप्रा सैनी, आरती श्रीवास्तव विपुला और अन्य उपस्थित थे.