
जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के हरिणा स्थित प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम में रोजो संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाला कोल्हान का सबसे बड़ा पांच दिवसीय मेला आज रविवार से शुरू हो रहा है। मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आश्रम समिति और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से युद्धस्तर पर व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही हैं। रविवार सुबह परंपरागत पातभोक्ता के साथ मेला का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
विधायक संजीव सरदार ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
शनिवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मेला परिसर और मंदिर क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मेला समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुक्तेश्वर धाम अब झारखंड का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन चुका है और हर वर्ष झारखंड, ओडिशा, बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
प्रशासन को दिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और जल व्यवस्था के निर्देश
विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएं। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मेला समिति को निर्देश दिया गया कि महिला एवं पुरुष स्वयंसेवकों को पहचान पत्र के साथ तैनात किया जाए और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तुरंत संपर्क कर सहायता ली जाए। बैठक में मुखिया सरस्वती मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा,अंचलाधिकारी निकिता बाला,थाना प्रभारी कोवाली धनंजय पासवान,थाना प्रभारी पोटका मनोज मुर्मू, समेत मेला कमिटी के बज्रांकन दंडपात,दीपंकर नायक,फूलचंद सरदार, अनिरुद्ध नायक ,पिंटू नायक,सागर सीट,सपन बारीक,रशानन्द सीट,पूर्ण नायक,कृपा बारीक आदि उपस्थित थे.
पूजारियों के बीच विधायक ने वितरित किया अंगवस्त्र, श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रसाद
हरिणा मंदिर परिसर में शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मंदिर के पूजारियों के बीच अंगवस्त्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि वे बीते कई दशकों से इस परंपरा का निर्वाह करते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि रविवार को मेला के दौरान पातभोक्ता और श्रद्धालुओं के बीच गुड़, चना एवं शर्बत का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य पुजारी बज्रांकन दंडपात, विकास पंडा, दिनेश दंडपात, राकेश दंडपात, बहादुर नायक, अम्बुज दंडपात, टेकेन दंडपात, राखोहरी प्रहराज सहित कई अन्य उपस्थित थे।