
जमशेदपुर: साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने जे.ई.ई.(मेन)-जनवरी 2025 में अपार सफलता अर्जित की। नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्री श्याम भूषण ने कहा कि जे.ई.ई.(मेन)-जनवरी 2025 के रिजल्ट जिसमें नारायणा का आॅल ओवर इंडिया से 100 परसेन्टाइल लाने वाले छात्रों की संख्या 5 है जिनका नाम (1) वाणी ब्रत माजी, (2) आयुश सिंघल, (3) विषाद जैन, (4) कुशाग्र गुप्ता, (5) शिवेन विकास तोसनीवाल तथा है।
श्री श्याम भुषण ने बताया कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर से 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 88 है, जिसकी गणना अभी भी जारी है जिसमें और अधिक छात्रों के 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर होने की संभावना है।
नारायणा जमशेदपुर से जे.ई.ई. (मेन) जनवरी 2025 में 97 परसेन्टाइल से
अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की सूची अभी जारी की गई है।
उज्जवल आदित्य (99.9800783), ध्रुव एच. बदोदरिया (99.8748924), अश्विनी कुमार (99.8452369), इमरान वकील (99.8055941), आदित्य प्रभात (99.7889506), मयंक गुप्ता (99.6925846), दिव्यांशु समल (99.3031387) जयन्त (98.9390994), गुरूवंश सिंह (98.9390994), प्रियांशु ंसिंह (98.9055469), आदित्य कुमार (98.8892879), अनुभव सेन (98.7911580), उत्कर्ष कुमार ं(98.5696299), मो. जीशान (98.4809403), मयंक कुमार (98.4779906), साहिल गौतम (97.5362031), अनुराग सेनगुप्ता (97.1861027),
भाव्या श्री (97.0732639)।
श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र-छात्राए आगामी जे.ई.ई.
(मेन एवं एडवान्स) – 2025 की परीक्षा में भी शहर के टाॅपर होंगे।
नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुनः श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए आॅल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।
ज्ञात हो कि नारायणा संगठन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है जो छात्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करता है। नारायण शैक्षणिक संस्थान एशिया के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित शिक्षा समूहों में से एक है। समूह के पास 23 भारतीय राज्यों में 750 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स और प्रोफेशनल संस्थानों का विशाल नेटवर्क है। इसमें गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा 50,000 से अधिक उच्च अनुभवी शिक्षकों, अनुसंधान एवं विकास प्रमुखों और विषय वस्तु विशेषज्ञों की एक टीम है। जो
किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर
अध्ययन तक हर साल 6,00,000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करते हैं। समूह छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा और सिविल सेवाओं में बेहतर भविष्य के लिए व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम और संसाधन भी प्रदान करता है, जो करियर-उन्मुख छात्रों के विविध व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता देते हैं।
Comments are closed.