
जमशेदपुर,
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जमशेदपुर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। स्वर्णरेखा और खरखाई नदियों के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी ने मानगो, कदमा और सोनारी जैसे क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस आपात स्थिति को देखते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री कुणाल षाडंगी ने मौके का दौरा किया और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री करण सत्यार्थी से संपर्क किया। श्री षाडंगी ने प्रभावित लोगों के लिए शेल्टर होम खोलने, भोजन और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।
READ MORE :Eastern Railway :4 जुलाई को टाटा-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल तक ही चलेगी, जानें कारण और नया शेड्यूल
डीसी के निर्देश पर प्रशासन हुआ सक्रिय
श्री करण सत्यार्थी ने तुरंत संबंधित विभागों को निर्देशित किया। जेएनएसी और एमएनएसी की टीमें जलमग्न क्षेत्रों में पहुंचकर राहत वितरण कार्य में जुट गई हैं। बेघर हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है, और शेल्टर होम में ठहरने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है।
इस राहत अभियान में झामुमो जिला कोषाध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, राजेश सिंह, गुरमीत गिल, मो. सरफराज, रानू मंडल, छात्र नेता चंदन यादव, और समाजसेवी राहुल तिवारी समेत कई झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ये कार्यकर्ता प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने, सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और प्रशासन से समन्वय बनाने का कार्य कर रहे हैं।
श्री कुणाल षाडंगी ने कहा, “यह केवल प्रशासन का नहीं, हम सभी नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्व है कि इस आपदा में एकजुट होकर जरूरतमंदों की सहायता करें।”
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : टाटा की 25 से ज्यादा LOCAL ट्रेनें आज रद्द,एक्सप्रेस का मार्ग बदला,देखें लिस्ट
जरूरतमंदों के लिए हेल्पलाइन नंबर:
7033494999
(इस नंबर पर संपर्क कर राहत सहायता प्राप्त की जा सकती है)