
जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर बीते रात अपराध नियंत्रण की दिशा में जमशेदपुर में वृहद रूप से दागियों के खिलाफ खास अभियान चलाया गया. इस अभियान में मुख्य रूप से पिछले पांच सालों के दागियों, अभियुक्तों और वांछित अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई.
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ होटल,लॉज,अतिथि गृह की जॉंच, रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड एवं संवेदनशील स्थानों की भी जांच की गई.संवेदनशील इलाकों में खानाबदोश के रूप में रह रहे संदिग्धों की भी जाँच की गई. इस अभियान के संचालन हेतु सभी थानों को पुलिस केन्द्र, गोलमुरी से अतिरिक्त बल भी उपलब्ध कराया गया था.
इस समकालीन अभियान के दौरान कुल 365 दागियों का एवं विगत 05 वर्ष के फायरिंग से संबंधित काण्डों के कुल 159 अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया. साथ ही, काण्ड में वांछित कुल 77 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. पूरे जिला में 125 होटल,लॉज औरअतिथि गृहों का निरीक्षण किया गया. साथ ही, रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर संदिग्ध खानाबदोशों की भी सघन जाँच की गई.
इस अभियान में सभी थाना प्रभारियों, अंचल निरीक्षकों और पुलिस उपाधीक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) एवं पुलिस अधीक्षक(नगर) ने लगातार इस अभियान की निगरानी की.