
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जून के बचे हुए 15 दिनों में तीन महत्वपूर्ण रक्तदान शिविरों में सहयोग व आयोजन में भागीदारी की जायेगी, 25 जून को झारखंड के शिक्षण संस्थान में सबसे बड़े रक्तदान शिविर के आयोजन में अपना नाम रखने वाले एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के सिदगोड़ा स्थित परिसर में बृहत रक्तदान शिविर का आयोजन स्कूल के संस्थापक स्व. सुखदेव सिंह की 27वें पुण्य तिथि पर आयोजित किया जायेगा, श्री सिंह रेड क्रॉस जिला शाखा के संस्थापक पेट्रन में एक थें। वहीं 28 जून को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस जिला शाखा के संस्थापक पेट्रन व समाजसोवी स्व. के. के. सिंह की स्मृति में के. के. एजुकेशन फाउण्डेशन ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 30 जून को इसी कड़ी में शहर की सबसे पूरानी व सम्मानित संस्थाओं में एक बिहार एसोसियेशन के सहयोग से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. केदार नाथ सिंह शर्मा की स्मृति में राजेन्द्र विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।