
जमशेदपुर – शहर के मानगो क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित बंगाली कॉलोनी का है, जहां बीती रात चोरों ने एक घर में सो रहे परिवार को स्प्रे मारकर बेसुध कर दिया और मोबाइल फोन व ₹10,000 नकद लेकर फरार हो गए।
चोरी की यह वारदात विक्की डे के घर में हुई, जिसकी सूचना पीड़िता की मां शिष्टी डे ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।
स्प्रे मारकर किया परिवार को बेसुध
शिष्टी डे ने बताया कि रात लगभग 2:15 बजे, कमरे में हलचल सुनकर उनकी नींद टूटी। उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति कमरे में खड़े हैं, लेकिन बेसुध कर देने वाले स्प्रे के कारण वे हिल भी नहीं सकीं और न ही आवाज निकाल पाईं। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए अलमीरा खंगाला और ₹10,000 नकद व एक एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर लिया।
दो घंटे तक नहीं मिला पुलिस से संपर्क
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लगातार डेढ़ से दो घंटे तक 100 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।
विकास सिंह ने उठाए सवाल
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा:
“पुलिस की पेट्रोलिंग अब शून्य हो गई है। अपराधियों में अब पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग सिर्फ अवैध शराब, सट्टा और गांजा कारोबार करने वालों के अड्डों तक सीमित रह गई है, आम जनता के मोहल्लों में नहीं।”
मांग की गई कार्रवाई
विकास सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और मोहल्लों में रात की गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) को अनिवार्य किया जाए।