जमशेदपुर।
जमशेदपुर आज जे. आर. जी. बैंक की नई शाखा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष श्री मदन मोहन बरियार के कर कमलों द्वारा बिष्टुपुर, आउटर सर्किल रोड, जी एस टी भवन के समीप संपन्न हुआ।
बिष्टुपुर में नई शाखा खोलने का उद्देश्य क्षेत्र के शहरी ग्राहकों को सुलभ और बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जहां एक ओर के सी सी, स्वयं सहायता समूह, कृषि आदि संबद्ध गतिविधियां, उद्यमी दीदी के माध्यम से झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र तक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है वहीं शहरी क्षेत्र में विभिन्न ऋण योजनाओं के साथ अपनी प्रबल उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए श्री बरियार ने कहा कि बिष्टुपुर शाखा झारखंड में जे आर जी बैंक की 446वीं तथा सिंहभूम क्षेत्र की 82वीं शाखा है। बैंक का प्रधान कार्यालय रांची में स्थित है और यह झारखंड प्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है एवं राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है I इस वित्तीय वर्ष में बैंक की 5 शाखाएं खुलनी थी जिसमें बिष्टुपुर पहली शाखा है। बाकी 4 शाखाएं भी शीघ्र ही खोली जाएंगी। हमारे पास 75 लाख ग्राहक है, डिपॉजिट 10800 करोड़ एवं 6500 करोड़ का ऋण पोर्टफोलियो है। ग्रामीण बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है, किसानों व कामगारों को न्यूनतम दर पर ऋण उपलब्ध कराना तथा प्राथमिक क्षेत्र में 75% ऋण प्रदान करना है। प्राथमिक क्षेत्र में सरकार का ऋण वितरण पर विशेष ध्यान रहता है जैसे मुद्रा योजना, छात्रों के लिए शिक्षा ऋण, होम लोन इत्यादि।
आज सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं जिनमें कोई सिक्योरिटी नहीं लगता है जिसे सी जी एफ एम यू कहते हैं जिसकी ऋण सीमा को बढ़ाकर 10 से 20 लाख कर दिया गया है। महिलाओं के उत्थान के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना है जिसके अंतर्गत आज ऋण भी वितरित किया गया है, पी एम एफ एम ई के अंतर्गत भी ऋण वितरित किया गया है। आज की तारीख में हमारे बैंक के पास हर बैंकिंग उत्पाद उपलब्ध है जो कि बहुत ही प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं व महिलाओं के लिए विशेष छूट भी देते हैं। इसके अलावा सरकार के 3 महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में हमारा प्रदर्शन उत्कृष्ठ है। अटल पेंशन योजना में तो हम अखिल भारतीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ हैं। आज की तारीख में 90 हजार महिला समूह हमसे जुड़ा हुआ है और हमारा बैंक उनके आर्थिक उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय के द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभुकों को लगभग 15 करोड़ ऋण राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई जिसमें से बिल्डर फाइनेंस के तहत 10 करोड़, होम लोन के तहत 55 लाख, पेट्रोल पंप के लिए 30 लाख, स्टैंड अप इंडिया के तहत 10 लाख, स्वयं सहायता समूहों को 30 लाख, , पी एम एफ एम ई के तहत 1.75 करोड़, वाणिज्यिक वाहन के लिए 2 करोड़ एवं ट्रैक्टर लोन के लिए 5 लाख शामिल थे।
इस अवसर पर सिंहभूम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्रीकांत कटारे, शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक शीत के अलावे स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।