Jamshedpur News :टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के समीप दुकान लगाने के विवाद में मारपीट, सामानों से तोड़फोड़
अवैध वसूली के आरोप में ओसी के दो स्पेशल से सहायक कमांडेट ने मांगा स्पष्टीकरण
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन के बाहर आरपीएफ पोस्ट के समीप दुकान लगाने को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है. यहां चाईबासा बस स्टैंड के समीप से हटाये गये दुकानदार ने आरपीएफ की अनुमति से यहां दुकान लगा रहे थे. 15 जुलाई की शाम यहां दुकान लगाने के विवाद में अनिल कुमार अन्य युवकों ने मोबाइल कवर विक्रेता ओमप्रकाश की पिटाई कर दी और उसका सामानों को तोड़ डाला. अनिल के साथ पांच-छह अन्य युवक भी शामिल थे. घटना की सूचना आरपीएफ प्रभारी को दी गयी तो उन्होंने इसे बागबेड़ा थान का मामला बताया. इसके बाद युवकों के खिलाफ बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
मालूम हो कि चाईबासा बस स्टैंड के समीप अवैध रूप से वर्षों से दुकान लगाकर लोग जीवन यापन कर रहे हैं. यहां एटीएम के समीप दुकान लगाने वाले अनिल की दुकान के अलावा पूरे चाईबासा बस स्टैंड क्षेत्र से आरपीएफ ने बीते दिनों अभियान चलाकर दुकानें हटा दी थी. इस बीच कुछ दुकान सड़क की दूसरी ओर आरपीएफ पोस्ट की ओर जाकर दुकान लगाने लगे. बाद में कुछ ने चाईबासा बस स्टैंड के समीप दुकान लगाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के आदेश पर हटा दिया गया.
यहां मेन विवाद आरपीएफ की दुकानों से की जाने वाली वसूली को लेकर भी है. आरपीएफ ओसी के दो स्पेशल से आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दुकानदारों की मिलीभगत को लेकर लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा है. वहीं चाईबासा बस स्टैंड और एटीएम के पास दुकान लगाने वाले कछ दुकानदारों को स्थान नहीं मिला है और उनका आक्रोश दूसरी ओर दुकान लगाने वालों को लेकर है. ऐसे लोगों की मंशा है कि अगर उन्हें सही जगह नहीं मिली तो वह ऐसा माहौल बना दे कि दूसरे दुकानदारों की भी रोजी-रोटी पर संकट आ जाये.
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के सामने दुकान लगाने के विवाद में मारपीट व तो़ड़फोड़, अवैध वसूली के आरोप में आरपीएफ ओसी के दो स्पेशल से एएससी/आरपीएफ ने स्पष्टीकरण भी मांगा है.
Comments are closed.