
जमशेदपुर। आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा (सीआइआरसी) द्वारा “टैक्स ऑडिट में जीएसटी अनुपालन एवं चौरिटेबल ट्रस्ट/एनजीओ में कर संबंधित मुद्दे” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को बेल्डीह क्लब, जमशेदपुर में किया गया। सेमिनार में प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट के ज्ञानवर्धक सत्र शामिल थे। इस अवसर पर सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने ऑडिट में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सीए पेशेवरों को ऑडिट के दौरान वास्तविक और व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्पष्टता और निरंतरता से ही प्रभावी ऑडिट संभव है। सीए जयेंद्र कुमार तिवारी ने जीएसटी अनुपालन की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि जीएसटी अनुपालन ही सटीक टैक्स रिपोर्टिंग की रीढ़ है। एक छोटी चूक भी बड़े दुष्परिणाम दे सकती है। सीए मुकेश कुमार सिंह ने एनजीओ व ट्रस्ट्स से जुड़े टैक्स पहलुओं पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि एनजीओ व ट्रस्ट में पारदर्शिता के लिए सशक्त ऑडिट प्रक्रिया आवश्यक है। सामाजिक क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार टैक्स ऑडिट को ढालना चाहिए। सेमिनार में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास ने कहा कि हमारा उद्देश्य है चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अद्यतन ज्ञान और व्यावहारिक मार्गदर्शन से सशक्त बनाना। इस आयोजन का लाभ शहर के लगभग 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लिया। सेमिनार का समापन सीए चेतन अग्रवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम का सुचारू संचालन शाखा सचिव सीए ऋषि अरोड़ा ने किया, जिसमें सीए आनंद अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा और सीए मुकुंद केडिया का सक्रिय सहयोग रहा। इस आयोजन में सीए जगदीश खड़ेलवाल, पी एन सघारी, राजेश अग्रवाल, राकेश सकुजा, विनीत मेहता, अजय सिंह, मनोज अग्रवाल, भीषण अग्रवाल, राकेश झा, बिनोद सरायवाला, दया शंकर, संजय शारदा, सतबीर भाटिया, विकाश केडिया, रवि गुप्ता आदि की सहभागिता रही।