Jamshedpur News:दिन दहाड़े एनएच 33पर वसुंधरा स्टेट के पास भारी वाहन चालक सन्नी यादव को अपराधियों ने गोलियों से भूना
दिन दहाड़े एनएच 33पर वसुंधरा स्टेट के पास भारी वाहन चालक सन्नी यादव को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बारीडीह का रहनेवाला था, आर्म्स एक्ट में कुछ साल पहले जा चुका है जेल,कुछ दिन पूर्व आया था छत्तीसगढ से
ANNI AMRITA
जमशेदपुर..
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में एन एच 33पर वसुंधरा स्टेट के पास सन्नी कुमार यादव नाम के ट्रेलर चालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.मृत युवक बारीडीह का रहनेवाला था.ट्रेलर पी. बाजपेई का है.उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुराने ड्राइवर के छुट्टी पर जाने की वजह से सन्नी को बतौर चालक काम पर रखा था.घटना से पहले कुछ खराबी आने पर सन्नी ट्रेलर को बनवा रहा था, इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उस पर छह सात गोलियां बरसाकर हत्या कर दी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में किया.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:बहरागोड़ा मिट्टी धंसने से तीन महिलाओं की मौत
छत्तीसगढ में आजकल कर रहा था काम
सन्नी यादव पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ में चालक का काम कर रहा था.कुछ दिन पहले ही वह वापस जमशेदपुर आया था.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद का मिथिला दिवस एव जुड़ि शीतल पर्व 14 अप्रैल को
आपराधिक इतिहास है सन्नी यादव का
–
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले में सन्नी जेल जा चुका है.वहीं पुलिस को आशंका है कि किसी निजी दुश्मनी या आपराधिक वर्चस्व को लेकर घटना हो सकती है.फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सन्नी यादव चार-पांच साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. उसके आपराधिक इतिहास और आपराधिक गिरोह या किसी अपराधी से कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.