
जमशेदपुर…
विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरूवार को अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में सोनारी कदमा लिंक रोड माॅर्निंग वाॅकर्स ग्रुप की ओर से एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पूर्व जिला वन पदाधिकारी समीर कुमार और पूर्व रेंजर अजय कुमार ने पौधा वितरण किया.वहीं ग्रुप के सदस्यों ने डाॅ भीमराव अंबेडकर पार्क कदमा और ललन अखाड़ा परदेसी पाड़ा में वृक्षारोपण किया.इस दौरान सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि आज का दिन प्रकृति के साथ हमारे संबंधों की याद दिलाता है और यह सोचने का अवसर देता है कि हम अपनी धरती के लिए क्या कर रहे हैं.पर्यावरण हमें जीवन देता है.हवा,पानी,पेड़-पौधे,जानवर और मिट्टी,ये सब हमारी जिंदगी का हिस्सा है,लेकिन आज सब खतरे में हैं.हमारी लापरवाही,बढते प्रदूषण,जंगलों की कटाई और जलवायु परिवर्तन के कारण आज धरती का
पर्यावरण खतरे में है.अब समय आ गया है कि हम सिर्फ बातें न करें बल्कि व्यवहारिक कदम उठाएं—
1—हर व्यक्ति पौधा जरुर लगाए
2–प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें
3–जल और बिजली की बचत करें
4–कम से कम वायु प्रदूषण हो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा साइकल चलाएं और सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें
5–जोर से हाॅर्न या लाउडस्पीकर या पटाखे चलाकर ध्वनि प्रदूषण न करें, यह इंसानों के साथ साथ जानवरों के लिए भी खतरनाक है
कार्यक्रम में लोगों ने संकल्प लिया कि सब मिलकर प्रकृति की रक्षा करेंगे.इस कार्यक्रम में ललन सिंह,दिनेश राव,बापी दादा,मनोज सोनी,अनिल प्रसाद,संजय प्रसाद,पूदान चौधरी,पूर्व डीएसपी राजेन्द्र राय,समाजसेवी पन्ना सिंह,प्रदीप लाल,ज्ञान देवबाग,मुरली गोप, गणेश साहू, किशोर चौधरी,शीतल दास,उमाशंकर सिंह,राजकुमार,गणेश प्रसाद,राजकुमार दास,सर्वेश,हरिदास और आनंदमार्गी सुनील आनंद उपस्थित थे.
JAMSHEDPUR NEWS :शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों की रिपोर्टिंग में नहीं लगायें -उपायुक्त