
जमशेदपुर। विद्यार्थियों में श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता, समानता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साकची स्थित श्री गुजराती इंग्लिश स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को आनंद बहादुर, झुननु देवी, प्रमिला दास, दिपा तथा अन्य को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या डॉ मौसमी के भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि श्रमिक समाज की रीढ़ होते हैं और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। मौके पर विद्यालय के मुख्य सचिव केतन आदेशरा और अध्यक्ष रश्मिन रामपारा एंव विनोद देसाइ ने मजदूरों का हमारे जीवन में समर्पित योगदान के बारे में संक्षेप में बताया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि हम सदैव श्रमिक वर्ग के अधिकारों का समर्थन करेंगे और उनके योगदान को नमन करते रहेंगे।