JAMSHEDPUR NEWS :जंबू अखाड़ा में 7अप्रैल तक भव्य श्रीरामनवमी महोत्सव

जमशेदपुर.

भालुबासा स्थित श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबू अखाड़ा द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने बताया कि 30 मार्च से सात अप्रैल तक श्रीरामनवमी के अवसर पर सभी तरह के सांस्कृतिक, धार्मिक अनुष्ठान सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किये जायेंगे. महोत्सव का शुभारंभ श्री अखंड हरि राम नाम संकीर्तन के साथ 30 मार्च को होगा, जिसका समापन एक अप्रैल को होगा. दो अप्रैल तक संपूर्ण रामायण पाठ आयोजित होगा. महाषष्ठी के अवसर पर तीन अप्रैल की शाम साढ़े पांचबजे से भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा में हरियाणा की मसिद्ध अमित एंड ग्रुप और जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जायेगी. जंबू अखाड़ा मंदिर प्रांगण में तीन अप्रैल को तराना ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भजन प्रस्तुत किये जायेंगे. चार, पांच व छह अप्रैल को श्री हनुमानजी की पूजा, ध्वजा पूजन, शस्त्र पूजन, संध्या आरती के उपरांत जंबू अखाड़ा के प्रशिक्षित बच्चों द्वारा अखाड़ा करतबबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर लाइसेंसी रणबीर मंडल, सचिव मधुसूदन गोस्वामी व अन्य उपस्थित थे.