
जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी थाना क्षेत्र में कुुछ दिनों से बकरी चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.इस क्रम में बिना नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोकने पर चालक तेजी से सूरदा की तरफ भागने लगा जहां मऊ भंडार क्षेत्र की पेट्रोलिंग पार्टी देखकर वह सुरदा माइंस की ओर भाग गया.लेकिन पेट्रोलिंग पार्टी ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया.पुलिस ने गाड़ी पर सवार महिला रूबी बीबी को एक बकरी,एक चाकू और एक घंटी के साथ गिरफ्तार कर लिया.वहीं वाहन पर सवार 3लड़के जंंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बकरी चोरी करनेवाला एक गिरोह सक्रिय है जिससे ग्रामीण त्रस्त हैं.उसी सूचना के आधार पर मुसाबनी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.फरार युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
JAMSHEDPUR NEWS :सरकारी सिस्टम लकवाग्रस्त:सरयू राय
फरार लड़कों के नाम
———–
1–तौसीफ उर्फ राजा(20),साकिन आजादनगर,ओल्ड पुरुलिया रोड,मानगो थाना
2–आसिफ(20),साकिन आजादनगर,ओल्ड पुरुलिया रोड,मानगो थाना
3–सल्लू(20),साकिन आजादनगर,ओल्ड पुरुलिया रोड,मानगो
पूछताछ में क्या जानकारी मिली
गिरफ्तार महिला रूबी बीबी ने बताया कि वे लोग घूम घूमकर रेकी करते हैं और मौका पाकर बकरी चोरी करके साकची के लाला के मटन दुकान में बेचने का काम करते हैं.
बरामदगी
——-
1–एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर
2-एक काले रंग की बकरी
3–एक चाकू
4–एक घंटी
छापेमारी दल में शामिल पुलिस टीम
1–अनुज कुमार सिंह,मुसाबनी थाना प्रभारी
2–पु. अ. नि. अजित कुमार,मुसाबनी थाना(अनुसंधानकर्ता)
3–स. अ. नि. चंदर टुडू
4–स.अ.नि. विकास कुमार राय
5–चालक आरक्षी 1214 जय किशन बारी
6-महिला आरक्षी /835 आरती राय
7–आरक्षी 2603 मनोज कुमार सामद(सशस्त्र बल)
8–आ./234 प्रदीप हाईबुरु
9–आ./1702 जोरिया हेम्ब्रम(सशस्त्र बल)